सोमवार, 15 अगस्त 2016

मेरी बिटिया का जन्म दिन...कवि जयचन्द प्रजापति

मेरी बिटिया का जन्म
तेरह अगस्त
दो हजार तेरह को हुआ
सुंदर मुखमंडल
सुंदर नयन
मन को भाते
हो गई है 
तीन साल की
करती तोतली बातें
नव भाव लिये
नव आशा के साथ
मुश्काती
कितनी भोली
कितनी मधुर
नैंसी नाम है
माता का नाम 
मीरा प्रजापति है
बाप का नाम
जयचन्द प्रजापति 
जैतापुर गांव के हंडिया तहसील में
इलाहाबाद में
जन्म हुआ
मेरे जीवन की आशा
सचमुच बिटिया
होती है सबकी प्यारी


कवि जयचन्द प्रजापति 'कक्कू'

मेरा देश.....कवि जयचन्द प्रजापति' कक्कू'

मेरा देश
..........
मेरा देश
कितना प्यारा
कितना सुंदर
मन को भाता है
यहाँ की हरियाली
सुंदर बाग बगीचे
रंगों से सजा
सुंदर देश हमारा
बिसरता नहीं यह देश
यहां की माटी
यहां का रूप रंग
नव स्वर गीत यहां का
ऐसा देश हमारा

कवि जयचन्द प्रजापति
जैतापुर,हंडिया,इलाहाबाद

रविवार, 7 अगस्त 2016

यह जमाना....कवि जयचन्द प्रजापति

यह जमाना
..............
यह जमाना

हमारे लोग....कवि जयचन्द प्रजापति

हमारे लोग
.............

हमारे लोग
जो खाते थे
एक साथ

एक साथ
सुबह शाम होता था

वे अब
कहीं किसी और के साथ
सुखद पल जी रहे हैं

हमें पुराना दोश्त कह कर
नये रिश्ते
अब खोज रहे हैं

हमारे लोग
कहीं और जा रहे हैं
वहीं छोड़कर


कवि जयचन्द प्रजापति
जैतापुर,हंडिया,इलाहाबाद