दलित रामलाल
....................
दलित रामलाल
गरीबी के कारण
भूमिहीनता के कारण से
राशनकार्ड
नहीं बन सका
धनी कह कर
लिस्ट से
नाम काट दिया गया
जी रहा था
पत्नी
दो बच्चों के साथ
कुछ हालात ने
बना दिया
टूटहा
कई दिन से
भूखा
नहीं था गल्ला
मर गया एकदिन
लड़ते हुये
इस अभिशाप से
इस मामले में
सब मौन
जयचन्द प्रजापति कक्कू
जैतापुर, हंडिया, इलाहाबाद
....................
दलित रामलाल
गरीबी के कारण
भूमिहीनता के कारण से
राशनकार्ड
नहीं बन सका
धनी कह कर
लिस्ट से
नाम काट दिया गया
जी रहा था
पत्नी
दो बच्चों के साथ
कुछ हालात ने
बना दिया
टूटहा
कई दिन से
भूखा
नहीं था गल्ला
मर गया एकदिन
लड़ते हुये
इस अभिशाप से
इस मामले में
सब मौन
जयचन्द प्रजापति कक्कू
जैतापुर, हंडिया, इलाहाबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें