शनिवार, 4 जून 2016

सोहना प्रधान.......कवि जयचन्द प्रजापति' कक्कू'

सोहना प्रधान
.................
सोहना प्रधान
लूट रहा है
गॉव वालों को
जब से प्रधान बना

दो तल्ला
मकान लिया बनवाय
काट रहा है चाँदी
गाँव में
दो जून की रोटी
मिलती थी
बड़े नसीब से

भरोसा कर गाँव वाले
बना दिया प्रधान
हर विधवा से लूट रहा है
विधवा पेंशन के नाम पर
हर मोहर पर
वसूल करता रूपया
अंधी जनता लुट रही है
देखो गाँव में

हे बाबू
ले लो कुछ मुझसे
कुछ योजना
हमको दिलवाय दो
बहुत गरीब हूँ
बीस बिगहे का
बोल रहा काश्तकार

रग्घू चमार को
दो दिन से
अन्न नहीं मिला है
सोहना प्रधान
राशन कार्ड
अपात्र घोषित कर दिया है

देखो गाँव में
लूट मची है
हर कालोनी पर
बीस से तीस हजार
बोली लगी है
जब से सोहना
प्रधान बना है
लूटम लूट मची है


जयचन्द प्रजापति कक्कू
जैतापुर, हंडिया, इलाहाबाद




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें