प्राइमरी का अध्यापक
...........................
मजे की नौकरी है
बनना प्राइमरी का अध्यापक
कुर्सी तोड़ने का
मिलता है मोटा माल
गपशप करो
जी भर
पूरे समय मस्ती करो
लड़के पढ़ें या न पढ़ें
तनख्वाह तो बनती है
अगर मिल जाये
नौकरी मास्टर की
प्राइमरी में
सौ तीरथ करने जाऊँगा
काशी बदरीनाथ जाऊँगा
वैष्णो धाम भी जाऊंगा
दिलवा दो भाई
मोटी रकम दूँगा
कहीं हमें भी
प्राइमरी का अध्यापक
बनवा दो यारो
कवि जयचन्द प्रजापति 'कक्कू'
जैतापुर
googles
...........................
मजे की नौकरी है
बनना प्राइमरी का अध्यापक
कुर्सी तोड़ने का
मिलता है मोटा माल
गपशप करो
जी भर
पूरे समय मस्ती करो
लड़के पढ़ें या न पढ़ें
तनख्वाह तो बनती है
अगर मिल जाये
नौकरी मास्टर की
प्राइमरी में
सौ तीरथ करने जाऊँगा
काशी बदरीनाथ जाऊँगा
वैष्णो धाम भी जाऊंगा
दिलवा दो भाई
मोटी रकम दूँगा
कहीं हमें भी
प्राइमरी का अध्यापक
बनवा दो यारो
कवि जयचन्द प्रजापति 'कक्कू'
जैतापुर
googles
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें