शुक्रवार, 20 मई 2016

महान कवि जयचन्द प्रजापति 'कक्कू' की कविता

वह लड़की
..............
वह लड़की 
उड़ना चाहती है
गगन में
नयी उड़ान से
रचना चाहती है
इतिहास
उसे मेहनत पर
पूर्ण भरोसा है
नहीं चाहती है
सहयोग किसी से
खुद के मेहनत से
करना चाहती है
नव निर्माण



जयचन्द प्रजापति कक्कू 
जैतापुर हंडिया, इलाहाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें