शनिवार, 7 मई 2016

तुम्हारे जाने के बाद.....कवि जयचन्द प्रजापति' कक्कू'

तुम्हारे जाने के बाद
.......................
तुम्हारे जाने के बाद
यह दिन कट नहीं रहा है
रात भर बनी बेचैनीं
सालती यह करवटें
चीर दे रही है
मेरे हृदय को
रह रह कर घूँट पी रहा हूँ
जहर का
जिन्दगी नासूर हो गई है
सोंच लेती
मेरी तड़पती जवानी को एक बार
कितना तड़प रही है
न दिन को चैन
न रात को
पड़ा हूँ
बस जोहता बाट तेरा
नैना पथराई
निहारे पंथ
कब प्रिये
मिलन की बेला होगी 

जयचन्द प्रजापति 'कक्कू'
जैतापुर,हंडिया,इलाहाबाद
मो.07880438226

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें