शनिवार, 14 मई 2016

तेरे नैन...जयचन्द प्रजापति' कक्कू'

तेरे नैन
.........
तेरे नैन
तिरछी चितवन
से भरे हैं
गुलाबी प्यार के साथ
मुझे
पुकारते हैं
दूर से
एक चाहत लिये
हजारों यादें
पल पल
तेरी नैन
घूरते हैं
पीना चाहते हैं
प्रेम रस



जयचन्द प्रजापति कक्कू
मो.07880438226

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें