भारत माँ
...........
भारत माँ
रहती हो
मेरे अधरो पर
कितनी सुन्दर
कितनी प्यारी
आँखों में रहती हो
प्रेम बसा है
दिल में मेरे
सुबह शाम
नींद न आये
जब तक देखूँ ना
तेरी माटी
तेरी खुशबू
बार बार
मेरे आँगन में आये
रह रह मन में
तेरा आँचल याद आये
तू जननी
हम सब की
सबको राह बताये
जिसकी नियत गंदी
उसका फूट रहा करम
धन्य है तू
भारत माँ
जयचन्द प्रजापति कक्कू
जैतापुर, हंडिया, इलाहाबाद
मो.07880438226
...........
भारत माँ
रहती हो
मेरे अधरो पर
कितनी सुन्दर
कितनी प्यारी
आँखों में रहती हो
प्रेम बसा है
दिल में मेरे
सुबह शाम
नींद न आये
जब तक देखूँ ना
तेरी माटी
तेरी खुशबू
बार बार
मेरे आँगन में आये
रह रह मन में
तेरा आँचल याद आये
तू जननी
हम सब की
सबको राह बताये
जिसकी नियत गंदी
उसका फूट रहा करम
धन्य है तू
भारत माँ
जयचन्द प्रजापति कक्कू
जैतापुर, हंडिया, इलाहाबाद
मो.07880438226
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें