मेरे निठल्लेपन से
मेरे निठल्लेपन से
गाँव के लोग परेशान हैं
उनकी हालत पतली है
दिनभर घूमता है
मौज काट रहा है दिनभर
गाँव गली में चर्चा भी है
नेतागीरी उपर से करता है
टिनोपाल दिये
रंग जमाता है
खा खाकर मोटा हुआ है
हर हफ्ते
तोड़ रहा है खटिया
बीबी बच्चे ताने मार रहे हैं
फिर भी अकड़ रहा है
मेरे निठल्लेपन से
गाँव के लोग परेशान हैं
उनकी हालत पतली है
दिनभर घूमता है
मौज काट रहा है दिनभर
गाँव गली में चर्चा भी है
नेतागीरी उपर से करता है
टिनोपाल दिये
रंग जमाता है
खा खाकर मोटा हुआ है
हर हफ्ते
तोड़ रहा है खटिया
बीबी बच्चे ताने मार रहे हैं
फिर भी अकड़ रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें