मेरी पत्नी
मेरी पत्नी झूठी
कहानी गढ़ लेती है
वह पाठ कर सकती है
किसी रंगमंच पर
बहुत अच्छा अभिनय
सच्चा हृदय रो देगा
कितना महान
सादगी का प्रतिबिम्ब
करूणा का
बनावटी स्वरूप
हिला देगी
अंदर की ताकत को
पर
करीब से समझना
सब के लिये नहीं है
उसके अंर्तमन को
मै स्वाद लेता है
कह नहीं सकता हूँ कुछ
कहता हूँ
डंडे बरसते है
उसकी महिमा को
ईश्वर को शोध करना पड़ेगा
रहस्य क्या है
जयचन्द प्रजापति कक्कूजी
जैतापुर, हंडिया, इलाहाबाद
मो.07880438226
मेरी पत्नी झूठी
कहानी गढ़ लेती है
वह पाठ कर सकती है
किसी रंगमंच पर
बहुत अच्छा अभिनय
सच्चा हृदय रो देगा
कितना महान
सादगी का प्रतिबिम्ब
करूणा का
बनावटी स्वरूप
हिला देगी
अंदर की ताकत को
पर
करीब से समझना
सब के लिये नहीं है
उसके अंर्तमन को
मै स्वाद लेता है
कह नहीं सकता हूँ कुछ
कहता हूँ
डंडे बरसते है
उसकी महिमा को
ईश्वर को शोध करना पड़ेगा
रहस्य क्या है
जयचन्द प्रजापति कक्कूजी
जैतापुर, हंडिया, इलाहाबाद
मो.07880438226
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें