गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

अमिताभ बच्चन जी....कवि जयचन्द प्रजापति 'कक्कूजी'

अमिताभ बच्चन जी
.........................
संगीत की लय लिये
इलाहाबाद का
यह सिने स्टार
कहती अभिनय की कथा
जीवन्त करते
नये नये किरदार
सादगी लिये
करोड़ो दिलों के बादशाह
जोड़ती यादें
भारत की बनाती
नव तस्वीर
बसे हैं बच्चन जी
हर भारतीय के रगों में
शत शत नमन

जयचन्द प्रजापति कक्कूजी
जैतापुर, हंडिया, इलाहाबाद
मो.07880438226

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें